रिपोर्ट :- विकास शर्मा

उत्तराखण्ड :- हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक पर बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में वर्तमान प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि पहले से ही प्रदेश की जनता विद्युत कर ,जल कर, टोल टैक्स, सफाई शुल्क आदि चीजों पर महंगाई के बोझ तले दबी हुई है। ऊपर से सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाने की बजाय जनता पर अतिरिक्त बोझ डालने का काम किया है । देश में महंगाई चरम पर है । प्रदेश का युवा बेरोजगार है, किसान समर्थन मूल्य को लेकर सड़कों पर है। रसोई गैस के बढ़ते दामों के चलते घर चलाना मुश्किल हो गया है । जनता सरकार से राहत की उम्मीद कर रही थी। लेकिन प्रदेश सरकार ने जनता की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने का डबल इंजन सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है ।आज महंगाई से जनता त्रस्त है ऐसे में बिल्ली , पानी सहित तमाम वस्तु में शुल्क बढ़ने से जनता पर अतिरिक्त भार पड़ेगा।

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा की आज हर वर्ग महंगाई से पीड़ित है। आय के साधन कम हो गए हैं। एक वर्ष में तीन से चार बार बिजली के दामों में बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में बिजली , पानी सहित तमाम वस्तुओं पर कर लगाकर जनता पर अधिक बोझ डालने का काम किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष अनिल सती और महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ममता सिंह ने कहा की विधायकों ,सांसदों को जब बिजली ,पानी की फ्री सुविधा है ‌तो आम जनता पर‌ अतिरिक्त टैक्स की मार क्यों।‌ ऊर्जा प्रदेश कहे जाने वाले राज्य में सबसे महंगी बिजली और पानी खरीदने को प्रदेश वासी मजबूर है। डबल इंजन सरकार की गलत नीतियों का ही असर है कि आज पूरा प्रदेश कर्ज के बोझ तले डूबा हुआ है। धामी सरकार जल्द से जल्द की गई बढ़ोतरी को वापस देने का काम करें ।अन्यथा आम आदमी पार्टी प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी प्रदर्शन अवसर पर अनिल सती, ममता सिंह, जिला उपाध्यक्ष यशपाल सिंह चौहान, विधानसभा उपाध्यक्ष किरण कुमार दुबे, मयंक गुप्ता, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राकेश लोहाट, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष पवन वर्मन आदि सहित कई आप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post