रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- तीर्थ नगरी में दिन प्रतिदिन हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ हरिद्वार प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। शहर के अंदर अतिक्रमण की समस्या अत्यंत विकट बनी हुई है। जिलाधिकारी के आदेश पर प्रशासन द्वारा चंडीगढ़ चौराहे से ललतारा पुल तक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।                  

यात्रा सीजन के दौरान हरिद्वार शहर में यातायात समस्या के साथ-साथ अतिक्रमण कि समस्या भी विकराल रूप लेती जा रही है। शहर के भीतर गलियों और सड़कों पर जाम की स्थिति हर समय बनी रहती है। समय-समय पर हरिद्वार प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाती रही है। लेकिन कुछ समय बाद अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा कर दोबारा अतिक्रमण कर लिया जाता है। यात्रा सीजन दौरान शहर के अंदर यातायात समस्या इन अतिक्रमणकारियों के कारण विकराल रूप लेती जा रही है। 

जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम पूरन सिंह राणा के नेतृत्व में प्रशासन की टीम द्वारा चंडी घाट चौराहे से ललतारापुल तक दोनों तरफ अतिक्रमण की कार्रवाई की गई। जिसमें दुकानों और ढाबों को बुलडोजर द्वारा ध्वस्त किया गया। कई दुकानदारों ने इसका विरोध किया लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे अतिक्रमणकारियों की एक ना चली। अतिक्रमण कारवाई में सिटी मजिस्ट्रेट नूपुर वर्मा, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता सुरेश तोमर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
Previous Post Next Post