◼️हरिद्वार एस डी एम ने भारी पुलिस बल के साथ की कार्यवाही



रिपोर्ट :- वेदप्रकाश चौहान

उत्तराखण्ड :- तीर्थ नगरी हरिद्वार में चार धाम यात्रा को लेकर हरिद्वार प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को एवं स्थानीय जनता को कोई असुविधा न हो जिसमें मुख्य रूप से यातायात व्यवस्था को लेकर हरिद्वार प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन पार्किंग व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है जिसको लेकर आज भारत माता मंदिर मार्ग पर साधुबेला आश्रम के सामने अवैध रूप से अतिक्रमण को हटाया गया व प्रशासन द्वारा हिदायत दी गई कि भविष्य में किसी भी तरह से अतिक्रमण किया गया तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

दरअसल पिछले काफी समय से हरिद्वार में कई जगह सरकारी भूमि पर कुछ लोगों ने अपनी अपनी दुकानें बनाकर व आश्रम वालों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा था जिसको लेकर आज हरिद्वार के एस डी एम मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने अतिक्रमण को जे सी बी द्वारा हटवाया गया साथ ही सख्त हिदायत देते हुए कहा कि यदि भविष्य में किसी भी तरह से कोई अतिक्रमण किया गया तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी एस डी एम ने बताया कि चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को वाहन पार्किंग की काफी दिक्कत रहती है जिससे कई बार वाहन सड़को पर खड़े किए जाने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है जिसको लेकर हरिद्वार में वाहन पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

वहीं हरिद्वार पुलिस प्रशासन द्वारा जनता से भी अपील की गई है कि चार धाम यात्रा को सफल बनाने में पुलिस का सहयोग करें कहीं भी अपने वाहनों को गलत तरीके से खड़ा ना करें। अभियान के दौरान एस डी एम के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी जूही मनराल हरिद्वार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भावना केथौल सप्तऋषि पुलिस चौकी प्रभारी आशीष नेगी आनंद मेहरा  मोजूद रहे।
Previous Post Next Post