रिपोर्ट :- विकास शर्मा
हरिद्वार :- हरिद्वार मध्य ओल्ड रानीपुर मोड़ स्थित विशाल मेगा मार्ट के समीप देर रात्रि कांप्लेक्स में बने एक कैफे में आग लग गई। आग से कैफे का काफी सामान जल गया। जिसमें भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची चार दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया घटना के कारणों की जांच की जा रही।
एसएसओ प्रताप सिंह राणा के अनुसार हरिद्वार शहर के बीचों बीच स्थित विशाल मेगा मार्ट के पास भाटिया कॉम्प्लेक्स की ऊपरी मंजिल पर बने एक कैफे नाइन ड्रैगन में बीते शनिवार देर रात अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसने अपने आसपास की दुकानों को भी चपेट में ले लिया। आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है।सूचना पर पहुंची दमकल की गाडि़यों ने बामुश्किल किसी तरह से आग पर काबू पाया।
हालांकि जब तक आग पर काबू पाया गया,तब तक सब कुछ जल कर राख हो चुका था। गनीमत रही कि रेस्टोरेंट में रखे सिलेंडर नहीं फटे अन्यथा ओर भी बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल आग लगने के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। आग लगने के कारणों में शार्ट सर्किट के संभावना का होना बताया जा रहा है जबकि कैफे मालिक का मानना है कि यह एक साजिश का हिस्सा है।