सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- बार एसोसिएशन का चुनाव 26 मई को होगा जिसके लिए नामांकन 19 और 20 मई को किए जाएंगे। इस संबंध में एल्डर कमेटी के चेयरमैन रामअवतार गुप्ता ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए सूची जारी की।

एल्डर कमेटी के चेयरमैन रामअवतार गुप्ता ने सूची जारी कर बताया की बार एसोसिएशन गाजियाबाद के चुनाव के लिए प्रकाशन अंतिम मतदाता सूची 18 मई को जारी होगी वही नामांकन 19 व 20 मई को होगा तथा नामांकन की जांच के बाद नाम वापसी 22 मई को होगी तथा प्रत्याशियों के नाम की घोषणा 22 मई को ही की जाएगी। मतदान 26 मई को प्रातः 8:30 से 5:00 बजे तक होगा। मतगणना व चुनाव परिणाम 26 मई को रात्रि में ही आयेगा।

इसी के साथ एल्डर कमेटी के सर्कुलर के अनुसार चुनाव लड़ने वाले पदाधिकारियों के लिए वकालत की आयु सीमा और नामांकन की फीस की सूची भी जारी की गई। जिसके अनुसार अध्यक्ष पद 20 वर्ष या अधिक, सचिव पद 10 वर्ष या अधिक, कोषाध्यक्ष 8 वर्ष या अधिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष 18 वर्ष या अधिक, कनिष्ठ उपाध्यक्ष 3 वर्ष या अधिक, सह सचिव प्रशासन 3 वर्ष या अधिक, सह सचिव पुस्तकालय 3 वर्ष या अधिक, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य 13 वर्ष या अधिक, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य 3 वर्ष या उससे अधिक तय की गई है।

इसके अलावा बार एसोसिऐशन गाजियाबाद के सम्पन्न कराये जाने वाले चुनाव की यह एल्डर कमेटी ने बार एसोसिऐशन गाजियाबाद के चुनाव सम्पन्न कराने वाली समिति में पदाधिकारी एवं सदस्यगण की सूची जारी करते हुए बताया कि चुनाव समिति के पदाधिकारी राम अवतार गुप्ता एड. चैयरमैन एल्डर कमेटी, चुनाव अधिकारी फतह चन्द गोयल एड. सदस्य एल्डर कमेटी सहायक चुनाव अधिकारी, देशराज नागर एड. सदस्य एल्डर कमेटी मतदान कक्ष इंचार्ज, सुभाष चन्द सक्सैना एड. सदस्य एल्डर कमेटी मतदान बूथ इंचार्ज, विजयकान्त मित्तल एड. सदस्य एल्डर कमेटी इंचार्ज मतदान सामग्री की जिम्मेदारी दी गई है।

वही चुनाव समिति के सम्मानित सदस्यगण में
विजयपाल सिंह राठी एड, बृजकिशोर गुप्ता एड,रणवीर सिंह डागर एड, राजेन्द्र कसाना एड, संतोष कुमार एड, गुरदीप सिंह एड, मुकुल कुमार त्यागी एड, प्रमोद शर्मा एड, प्रदीप त्यागी एड,राजकुमार चौधरी एड, सुरेश कुमार यादव एड, दीपक कुमार माकिन एड, सत्यवीर यादव एड,अवध त्यागी एड, मुकेश कुमार एड, रजनीकान्त प्रजापति एड, शबनम खान एड, दिनेश गर्ग एड, बलबीर सिंह एड, हरप्रीत सिंह जग्गी एड, अजय भारद्वाज एड, वीरेन्द्र सिंह शिशोदिया एड, विनय चौधरी एड, मुहिम गर्ग एड,स्वाति एड,कुलविन्द्र गुर्जर एड,विकास यादव एड को शामिल किया गया है।
Previous Post Next Post