रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में पशु पक्षियों के लिए पेयजल व्यवस्था की है जिसमें उनके द्वारा कई स्थानों पर पशु पक्षियों के लिए पानी भर कर रखा है ताकि बढ़ती गर्मी से प्यासे पशु पक्षियों को पानी प्राप्त हो सके इसी के चलते नगर आयुक्त द्वारा शहरवासियों से भी अपने अपने घरों के बाहर, अपने अपने प्रतिष्ठानों के बाहर पशु पक्षियों के लिए पानी व्यवस्था करने के लिए अपील की गई है, शहर में लगभग 50 स्थानों पर निगम द्वारा पशुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था कराई गई है नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा संबंधित अधिकारियों को और अधिक व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए गए हैं।
नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा बताया गया कि नंदी पार्कों में गौशालाओं में गोवंश हेतु पेयजल की व्यवस्था निगम द्वारा बेहतर कराई जा रही है जिस के क्रम में ही ऐसी पशु पक्षी जो सड़कों पर रहते हैं उनके लिए भी पेयजल व्यवस्था निगम द्वारा कराई जा रही है साथ ही शहर में कई निवासियों द्वारा पशु पक्षियों के लिए पेयजल की व्यवस्था कराई जाती है जोकि सराहनीय है अन्य शहरवासियों से भी पशु पक्षियों के पेयजल आपूर्ति हेतु व्यवस्था करने के लिए अपील की गई है ताकि ऐसे पशु पक्षी जो निराश्रित हैं उनको भी पानी की व्यवस्था हो सके।