रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- ईलाक्षी क्लब द्वारा तासा आरडीसी गाजियाबाद में पेज 3 थीम पर ईलाक्षी वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। होस्ट टीम में क्लब की फाउंडर प्रेसिडेंट पुनिता त्यागी , ट्रेजरर सीमा सिंह, प्रेसिडेंट सरिता शर्मा और सेक्रेटरी रीना जैन रहीं। क्लब की प्रेसिडेंट डॉ सरिता शर्मा द्वारा सभी का स्वागत किया गया। सेक्रेटरी रीना जैन ने पूरे साल हुए इवेंट्स की वार्षिक रिपोर्ट सबके साथ साझा की। पुनिता त्यागी ने नए साल के लिए प्रेसिडेंट व सेक्रेटरी के चुनाव की घोषणा की व बैच लगाकर उन्हें बधाई दी और नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट रीना जैन व सेक्रेटरी गीतिका मित्तल का बुके से अभिनन्दन किया गया।
इसके बाद शिवानी अग्रवाल की नृत्य प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया । सभी सदस्याओं के बीच में सालसा कम्पटीशन हुआ और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसके बाद मशहूर बैली डांसर रमणिका जैन द्वारा बहुत शानदार बैली डांस की प्रस्तुति हुई जिसने माहौल को और रंगीन बना दिया। सुंदर वेशभूषा में सजी क्लब की सदस्याओं ने डांस किया और बहुत आनंद लिया। कार्यक्रम की एंकर इशिका गुप्ता रहीं जिन्होंने सभी को मजेदार खेल खिलाये।
क्लब की सभी सदस्याओं को गिफ्ट्स दिए गए। अंत में क्लब की ट्रेजरर सीमा सिंह ने सबका धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
कार्यक्रम में पुनीता त्यागी, सीमा सिंह, डॉ सरिता शर्मा, रीना जैन, शिवानी अग्रवाल, मनिका गोयल, पूनम,तनु, काजल, रेखा, सारिका, पूर्णिमा, सरिता, नीरू अग्निहोत्री, गीतिका, शीतल मालिक, सुरभि मौजूद रहीं।