रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- पांचवी पादशाही गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर प्रताप विहार दशमेश दरबार गुरुद्वारा साहिब में कीर्तन व लंगर छबील का आयोजन किया गया इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार सरदार हरप्रीत सिंह जग्गी ने बताया कि पांचवी पदशाई श्री गुरु अर्जुन देव जी जो कि शहीदों के सरताज हैं उस समय के मुगल शासकों द्वारा उनको जलती लो पर बिठाया गया और उनके शरीर पर गरम रेत डाली गई उनकी शहादत को आज पूरा विश्व नमन करता है और उस उपलक्ष में शहीदी गुरपूर्व मनाया जाता है इस ग्रुप पर पर 40 दिन पूर्व से ही सुखमनी साहिब के पाठ सभी गुरुद्वारा साहिब में किए जाते हैं तथा आज के दिन छबील लगाकर ठंडा जल शरबत का वितरण किया जाता है। 
आज प्रताप विहार गुरुद्वारा साहिब में सुखमणि साहिब के पाठ उसके उपरांत कीर्तन भाई आर्षप्रीत सिंह व सरदार चरणजीत सिंह जी व  भाई गुरदीप सिंह जी द्वारा किया गया तदुपरांत लंगर का वितरण किया गया तथा ठंडे जल की छबील का आयोजन किया गया इस अवसर पर सरदार हरप्रीत सिंह जग्गी, सरदार जुझार सिंह, सरदार हरजीत सिंह बिट्टू, सरदार सुखविंदर सिंह ,सरदार हरविंदर सिंह ,सरदार गुरप्रीत सिंह ,सरदार रामवीर सिंह, जगमोहन सिंह, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Previous Post Next Post