सिटी न्यूज़ | हिंदी......

गाजियाबाद :- विजय नगर प्रताप विहार स्थित गाजियाबाद कराटे स्कूल के खिलाड़ियों ने मेरठ  आयोजित नेशनल कराटे प्रतियोगिता में शिरकत कर दो-दो हाथ करते हुए मेडलों पर अपना कब्जा काबिज किया। गाजियाबाद कराटे स्कूल के चीफ कोच नरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की मेरठ ट्रांसलम इंटरनेशनल एकेडमी में आयोजित दिनांक 20 , 21 आईएसकेयू नेशनल कराटे प्रतियोगिता में जिस्म की 280 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिस्म की आसम ,हरियाणा उत्तराखंड, पंजाब ,राजस्थान महाराष्ट्र , गुजरात टीम ने भी भाग लिया। नरेंद्र सिंह ने बताया गाजियाबाद कराटे स्कूल के 10 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिस्म के 7 खिलाड़ियों ने मेडल प्राप्त किए खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है 

स्वर्ण पदक
आराध्या, सोनम 
रजत पदक
मान्या, जिया सिंह, दीपिका, रिया सिंह 
कांस्य पदक
शौर्य
चैंपियनशिप के आने का बाद गाजियाबाद कराटे स्कूल के पदाधिकारी आर के सप्रू ने बधाई दी।
Previous Post Next Post