रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- युवाओ के प्रेरणा स्त्रोत विधायक पंकज सिंह एवम प्रदेश उपाध्यक्ष ) से आज भाजपा नेता सरदार सिंह भाटी के नेतृव में नवनिर्वाचित पार्षद रवि भाटी ने मुलाकात कि इसी क्रम में आज  विधायक पंकज सिंह का रवि भाटी ने उन्हें मिठाई खिला कर उनका सम्मान किया व उनका आशीर्वाद लिया।

पंकज सिंह ने कहा रवि भाटी ने पुरे गाज़ियाबाद का नाम रोशन किया है  निकाय चुनाव में ऐतिहासिक वोट प्राप्त कर जीत हासिल की है। उन्हें जनता ने पार्षद बनाया है मुझे विश्वास है रवि भाटी ने जो जनता से विकास के वादे किए है उन पर खरा उतरेंगे। विधायक पंकज सिंह ने  रवि भाटी के उज्जवल भविष्य की कामना की है  उन्होने कहा रवि भाटी युवा नेता है उनको युवाओं का बढ़ा प्यार मिलता रहा है और आगे भी मिलता आएगा 

 गाजियाबाद नगर निगम चुनाव में ऐतिहासिक जीत होने पर विधायक पंकज सिंह से आशीर्वाद लेने के बाद रवि भाटी ने कहा विधायक पंकज सिंह मेरे मार्गदर्शक है इस राजनीती में उनके मार्गदर्शन से आगे चलता आया हूँ और आगे चलता आऊगा
 
इस मौके पर भाजपा वरिष्ठ नेता सरदार सिंह भाटी, 
पार्षद रवि भाटी, कैलाश यादव , दीपक ठाकुर, सोमनाथ चौहान, टिंकू, सुधीर, ईशांत, जिम्मी पहलवान,सुरज सोमवंशी आदि कार्यकर्तागण मोजूद रहे।
Previous Post Next Post