रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- समरकूल के चेयरमैन और भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव गुप्ता ने रविवार को गाजियाबाद की नव निर्वाचित मेयर सुनीता दयाल को उनके निवास पर जाकर शुभकामनाएँ भेंट की तथा संजीव गुप्ता ने गाजियाबाद की नयी महापौर सुनीता दयाल को अवगत भी कराया कि आपकी एकतरफा प्रचंड जीत के लिए धन्यवाद स्वरूप वो परिवार सहित सपनावत में मां वैष्णो धाम मंदिर जाकर माता रानी की पूजा अर्चना करके इस जीत का आभार व्यक्त करने के पश्चात मंदिर में विशाल भंडारे का भी आयोजन करायेगे।
Previous Post Next Post