रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- भारत विकास परिषद राजनगर एक्सटेंशन शाखा द्वारा अध्यक्ष डा. सुभाष गुप्ता के मार्गदर्शन व अनुभव से अपनी संस्कार कार्यशाला के समर कैंप में पंचम दिवस पर योगशाला, स्वादिष्ट भेलपूरी बनाना एवं अपने मस्तिष्क में राष्ट्र, मानव व जीवों के प्रति सकरात्मक विचारों को ग्रहण करने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सर्वप्रथम संयोजक अनुराग अग्रवाल के द्वारा बच्चों को गायत्री मंत्र के पाठ का अभ्यास अर्थो सहित करवाया गया, तत्पश्चात वन्देमातरम व राष्ट्रभक्ति गीत गाकर एवं उनसे सम्बन्धित प्रश्नोत्तरी का चरण हुआ। महिला संयोजिका सीमा चैधरी ने इस अवसर पर बहुत ही स्वादिष्ट भेलपूरी बनाने का प्रशिक्षण बच्चों को प्रदान किया एवं योग के बारे में बताते हुए बच्चों अन्दर नव ऊर्जा व योग के लाभों के विचार उत्पन्न करते हुए उनको बेहतर शारीरिक तरीके से स्वस्थ रहने का मंत्र दिया। 

सेंट थाॅमस स्कूल में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापिका पूजा गुलेरिया ने मनोवैज्ञानिक तरीके से बच्चों के भविष्य के बारे में विचार जानकर उन्हें भविष्य में एक कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया। यूनिसेफ में कार्यरत सुरभि शुक्ला ने रंगो के माध्यम से विभिन्न आकृतियां बनाकर बच्चों से प्रश्न पूछे एवं अन्य बच्चो को भी इस सम्बन्ध में प्रोत्साहित करने का विशेष कार्य किया। स्कूल संचालिका कल्पना ने प्रशिक्षण प्रदान करने आये सभी अतिथियों का हृदय की गहराईयों के साथ धन्यवाद करते हुए उनके द्वारा प्रदान किए जा रहे प्रशिक्षण पर कहा कि इस प्रकार के प्रोजेक्ट बच्चों के भविष्य निर्माण में अहम भूमिका का निवर्हन करते हैं। सचिव प्रदीप गर्ग ने प्रशिक्षकों द्वारा किए जा रहे सुंदर कार्य की प्रंशसा करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अध्यक्ष डा. सुभाष गुप्ता ने व्यस्तता के कारण अपना संदेश भेजकर प्रशिक्षण प्रदान करने वाले सभी बंधुओ का धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा कि मेरी व्यस्तता के बावजूद भी बहुत ही सुंदर तरीके से संस्कार कार्यशाला कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, उसके लिए समस्त मातृशक्ति को मैं नमन करते हुए उनके दीर्घ व यशस्वी जीवन की कामना करता हूँ।
Previous Post Next Post