रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- भारत विकास परिषद राजनगर एक्सटेश्ंान शाखा द्वारा निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर राजनगर एक्सटेंशन में उन्हें गर्मी व लू से बचाने हेतु पेडेस्ट्रल फैन व मीठे पानी हेतु वाटर जग प्रदान कर पर्व को मनाया। इस अवसर पर अध्यक्ष डा. सुभाष गुप्ता ने कहा कि राजनगर एक्सटेंशन परिषद परिवार शुरूवात से ही जरूरतमंद लोगों को राष्ट्र की मुख्य धारा में जोड़़ने का कार्य करता आ रहा है। 

आज निर्जला एकादशी के पर्व को अलग तरीके से मनाने हेतु झुग्गियों में निवास कर रहे जरूरतमंद बच्चे जो प्रतिदिन पढ़ने के लिए आते हैं एवं ठंडी हवा व ठंडे मीठे जल से वंचित रहते हैं, उनके लिए आज यह व्यवस्था की गई कि केवल निर्जला एकादशी के दिन ही नहीं अपितु प्रत्येक दिन वह वाटर जग से मीठा जल एवं गर्मी में प्रत्येक दिन ठंडी हवा के साथ अपनी पढ़ाई पूर्ण करें। प्रोजेक्ट संयोजक अनुराग अग्रवाल ने परिषद के बारे में बताते हुए कहा कि राजनगर एक्सटेंशन शाखा परिषद के सभी कार्यो को अलग तरीके से करने में विश्वास करती है। 

इसी के अन्तर्गत आज निर्जला एकादशी को अलग तरीके से आयोजित करते हुए इन जरूरतमंद विद्यार्थियों को पंखे व वाटर जग की व्यवस्था की गई है। महिला संयोजिका सीमा चैधरी ने सभी बच्चों को उनके पाठ्यक्रम की अच्छी पढ़ाई, प्रोजेक्टस प्रशिक्ष्ण आदि के लिए सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य है कि क्षेत्र का हर जरूरतमंद नागरिक राष्ट्र की मुख्य धारा के साथ जुड़कर विकास में सहयोग प्रदान करे। यूनिसेफ में कार्यरत सुरभि शुक्ला ने आज कहावतों के माध्यम से बच्चों से प्रश्न पूछकर उन्हें पुरूस्कृत किया। शाखा सचिव प्रदीप गर्ग ने बच्चों को भविष्य निर्माण - राष्ट्र निर्माण विषय पर संक्षेप में बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

इस आयोजन में प्रान्तीय टीम से श्रीमती विभा सिंह की गरिमामयी उपस्थिति ने शाखा के सभी सदस्यों के मनोबल को दुगुना कर दिया। अन्त में श्रीमती सुषमा गुप्ता, स्कूल संचालिका कल्पना, दर्शन अग्रवाल व टीम के समस्त सदस्यों ने बिस्किुट, फ्रूटी, आईसक्रीम आदि बच्चों को प्रदान करते हुए उनके यशस्वी जीवन की कामना करते हुए आयोजन को सम्पन्न किया।
Previous Post Next Post