रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- होली चाइल्ड स्कूल में 10वीं तथा 12वीं कक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिसमें नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। नगर आयुक्त द्वारा स्कूल प्रबंधक तथा विद्यार्थियों व अभिभावकों को कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी साथ ही पेंटिंग डांस खेलकूद व अन्य क्षेत्र में मेहनत से कार्य कर रहे विद्यार्थियों को भी उत्साहित करने के लिए कहा।
नगर आयुक्त द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों को विद्यार्थियों को कचरा पृथक्करण के फायदे बताएं आने वाले समय में कचरा पृथक्करण का शहर को क्या लाभ मिलेगा उसके बारे में चर्चा की साथ ही अभिभावकों को, स्कूल स्टाफ को, तथा विद्यार्थियों को कचरा अलग-अलग रखने के लिए अपील की नगर आयुक्त महोदय द्वारा सूखा कचरा अलग डस्टबिन में तथा गिला कचरा अलग डस्टबिन में रखकर निगम को देने के लिए अपील की गई, साथ ही अपने आसपास रहने वाले निवासियों को भी कचरा पृथक्करण का संदेश देने के लिए उत्साहित किया गया कचरा पृथक्करण से शहर वासियों को लाभ प्राप्त होगा इसके बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश मौके पर उपस्थित रहे जिनके द्वारा गाजियाबाद नगर निगम के अंतर्गत नगर आयुक्त के कुशल नेतृत्व में स्वच्छता को लेकर किए जा रहे कार्य को विद्यार्थियों से साझा किया। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखने का बेहतर प्रयास किया जा रहा है इसके लिए विभिन्न योजनाओं में कार्य किए जा रहे हैं जिसके लिए विद्यार्थियों का जागरूक होना अति आवश्यक है मोटिवेट किया गया तथा निगम के कार्यों की सराहना की गई।