रिपोर्ट :- विकास शर्मा
हरिद्वार :- जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी धीरज सिंह गबराल ने आज शनिवार को अपना पदभार ग्रहण किया जिला कलेक्टर कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने कोषागार का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से वार्ता की।
हरिद्वार रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्होंने जनपद में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं और जन समस्याओं का निस्तारण अतिक्रमण आदि के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की उन्होंने कहा उनका प्रमुख उद्देश्य हर की पौड़ी के आसपास क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराना है उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जो भी प्राथमिकताएं निर्धारित की गई है उन योजनाओं को अमल में लाया जाए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीर सिंह बुधियाल, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, वरिष्ठ कोषाधिकारी नीतू भंडारी, संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट भगवानपुर आशीष मिश्रा, एसडीएम पूर्ण सिंह राणा, एसडीएम लक्सर गोपालराम, परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार, आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत सहित कई अधिकारी गण उपस्थित रहे।
नवनियुक्त जिलाधिकारी गबराल का कलेक्टर परिसर पहुंचने पर को पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया इस अवसर पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।