रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- महाविद्यालय में पुरातन छात्रों का प्रथम समागम "एल्युमनी मीट-2023" का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पीयूष चौहान ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ गुरु पिता जी महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण कर हुआ और माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। पुरातन छात्रों में 1946 में प्रवेश लेने वाले देश के जाने-माने समाजशास्त्री प्रो. एस.एस. शर्मा मंच पर मौजूद रहे। वही समाज में विशिष्ट पहचान बनाने वाले और 1962 के ओलम्पिक में महाविधालय का खिलाडी के रूप में प्रतिनिधित्व करने वाले डॉ एच.एल. सूरी रहे। जो देश विभाजन के समय पाकिस्तान से आए और 1949 में एम. एम. एच. विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश लिया। पूर्व विधायक राम नरेश रावत व पूर्व पार्षद राजेंद्र त्यागी  भी में मंच पर मौजूद रहे। इसी क्रम में शहर के प्रमुख समाज सेवी महाविद्यालय के एल्युमनी मनोज गोयल अथिति के रूप में उपस्थित रहे।
            
इस स्वागत समारोह में महाविद्यालय एल्युमनी फण्ड में आर्थिक सहयोग करने वाले पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष यतेंद्र नागर को प्राचार्य ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर मंच पर सम्मानित किया। वही अजमेन्द्र नागर, यतेंद्र नागर डी एस पी, आंनद नागर, मुकेश जोशी, डॉ जीतेन्द्र नागर और आर्थिक सहयोग करने वाले अन्य सहयोगियों को विशेष रूप से आभार व्यक्त कर सम्मानित किया गया।
           
एल्युमनी मीट में कई पीढ़ीयों ने एक साथ मिलकर अपनी स्मृतियों को तरोंताज़ा किया। कार्यक्रम में आए एल्युमनी सहभागियों को पुरातन छात्र परिषद् की अध्यक्ष डॉ प्रभा रानी और छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ केशव द्वारा मोमेंटो प्रदान किया। इस स्वागत समारोह में वरिष्ठ कवि अशोक सहयात्री ने एल्युमनी मीट को सम्बोधित किया। वही महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ भीष्म कपूर ने गुरु पिताजी महाराज जी की यादों को ताज़ा कराया। सभागार भाव विभोर हो गया। कई पुरातन छात्र जो दिल्ली विश्वविद्यालय में महाविद्यालय का सफल प्रतिनिधित्व कर रहे है। प्रो. सुरेश, डॉ वंदना, डॉ गौरव, डॉ सवेंद्र और डॉ सतीश भी उपस्थित रहे। और इन सबको सम्मानित किया गया।
       
कुंवर बेचैन को कई बार सबने याद किया। उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि प्रदान की। उनकी पुत्री वंदना कार्यक्रम में मौजूद रही। सुन्दर कविता पाठ से सबको उदवेलित किया। घंटो सभी पुरातन छात्र अपने अपने अनुभव साझे करते रहे। महाविद्यालय के शिक्षक डॉ वीरेंद्र ने अपने पुरातन प्रिय छात्रों को विशेष रूप से महाविद्यालय एल्युमनी फण्ड ने आर्थिक अनुदान प्रदान करने के लिए प्रेरित किया जो आज सभी इस स्वागत समारोह का हिस्सा बने।

     
देश-विदेश से सहभागिता कर रहे इस एल्युमनी मीट में महाविद्यालय की समृद्ध परंपरा को पी.पी.टी के माध्यम से समाजशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राकेश राणा ने प्रस्तुत किया। महाविद्यालय जीवंत शैक्षिक मूल्यों की अपनी निरंतरता कैसे अनवरत प्रवाहमान रखे हुए है इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ बीना शर्मा, गार्गी और दीप्ती रानी ने संयुक्त रूप से किया। 

इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ अनिरुद्ध भार्गव, विमलेश यादव, डॉ देवराज यादव, डॉ वीरेंद्र यादव डॉ पंकज त्यागी, डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉ रविन्द्र यादव, डॉ मनोज कुमार, डॉ सुता कुमारी डॉ. सीमा शर्मा, डॉ शालू त्यागी, डॉ पूनम गुप्ता, डॉ रेखा शर्मा, डॉ कामना यादव, कुमुदेश कुमार जी, योगेन्द्र सिंह, हरेन्द्र जी संजय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post