रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- वरिष्ठ समाजसेवी अजय चौपडा ने बुधवार को निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में छबील लगाई। छबील में हजारों लोगों ने मीठा शर्बत ग्रहण किया। लोहियानगर में गांधी पार्क के पास लगाई गई छबील का उदघाटन अशोक गोयल व पार्षद शीतल चौधरी ने किया। उन्होंने कहा कि खुद निर्जला रहकर प्यासों को पानी पिलाने से बढकर कोई पुनीत कार्य नहीं है। ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। 

अजय चौपडा ने कहा कि हिंदू धर्म में एकादशी का बहुत महत्व है। सभी एकादशी में भी सबसे अधिक महत्व निर्जला एकादशी का है। इस दिन निर्जल रहकर प्यासों को पानी पिलाने से हर प्रकार का कष्ट दूर होता है और भगवान विष्णु की कृपा हमेशा बनी रहती है। आज जबकि प्यार की परम्परा खत्म हो रही है तो राहगीरों को पीने के पानी के लिए भटकना पडता है। निर्जला एकादशी पर जगह-जगह लगने वाली छबील राहगीरों को राहत दिलाती है और भीषण गर्मी में मीठा शर्बत पीने से उनके अंदर नई स्फूर्ति पैदा होती है। 

अजय चोपड़ा, सचिन चावला, हितेश चोपड़ा, राजेश, रविंद्र सिंह जॉली, के पी शर्मा, मोहित ठाकुर, संजीव, बिल्लू, राजेश चड्डा, तरुण, सोनू, उपेंद्र शर्मा, शानू, अविद, अशोक गोयल आरके गोयल ' महंत विजय गिरी आदि ने शरबत वितरण किया।
Previous Post Next Post