◼️प्रेस वार्ता के पश्चात चुनाव संचालन कमेटी को चुनाव जीत के आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

◼️प्रत्यासी पुष्पा रावत ने कहा कि प्रचार के दौरान मतदाताओ का मिल रहा है प्यार व समर्थन




रिपोर्ट :- अजय रावत

ग़ाज़ियाबाद :- नगर निगम चुनाव में कांग्रेस मेयर पद प्रत्याशी पुष्पा रावत के मुख्य चुनाव कार्यालय पर प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दक़ी (पूर्व मंत्री) ने चुनाव कमेटी के पदाधिकारियों एवम पार्षद प्रत्याशियों की बैठक ली एवम प्रेसवार्ता की। बैठक व प्रेस वार्ता में मेयर प्रत्यासी पुष्पा रावत और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री दीपा कौल भी साथ रही।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि जिस तरीके से 2 दिन से मैंने गाजियाबाद के नगर निगम वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में बैठकों और नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया है और लोगों से मिलने के बाद यह महसूस हुआ है कि गाजियाबाद नगर निगम चुनाव में कांग्रेस चमत्कारिक परिणाम देने में कामयाब होगी सिद्दक़ी ने कहा की भाजपा सिर्फ़ झूठे वादे करती है,ग़ाज़ियाबाद दिल्ली के इतना नज़दीक होकर भी विकास से बहुत दूर है। जानता के आशीर्वाद से हमारा मेयर यहाँ से जीता तो कांग्रेस दिखाएगी की विकास क्या होता है। उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चुनाव तक रात दिन प्रत्यशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए जुट जाने का आह्वान किया।

बैठक में ज़िला अध्यक्ष बीजेंद्र यादव,महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी,शिक्षा प्रकोष् के चेयरमैन जे.के. गौड़,प्रभारी महासचिव बदरूद्दीन जी,प्रभारी सचिव कामेश रतन,प्रदेश महासचिव  संजीव शर्मा,पूर्व मंत्री सतीश शर्मा,प्रदेश सचिव नसीम ,प्रदेश प्रवक्ता पवन दीक्षित,पूर्व प्रदेश महासचिव सतीश त्यागी, डॉ रत्नाकर पांडेय , पूर्व अध्यक्ष मनोज कौशिक,नरेंद्र राठी,हरेंद्र कसाना,पीसीसी सुरवन्दर शर्मा , पीसीसी अहसान अली ,महिला जिलाश्यकह पूजा मेहता,पूर्व पार्षद जितेंद्र टाँक,जिला सचिव राजेन्द्र शर्मा , विनीत त्यागी ,ओबीसी जिला अध्यक्ष विजय पाल चौधरी , अनुसूचित जाति अश्याक्ष पंकज तेज़ानिया,सलीम सैफ़ी,पूर्व मेयर प्रत्यसी लालमन पाल ,nsui जिलाषयक्ष सलमान ,आसिफ सिद्दकी  आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
Previous Post Next Post