रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा बुद्ध पुर्णिमा के पावन अवसर पर समारोह का आयोजन ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में किया गया, कार्यक्रम में शामिल सभी महानुभावों ने भगवान बुद्ध को स्मरण कर उनके बताए पवित्र मार्ग का अनुसरण करने का संकल्प लिया, अध्यक्षता रमेश भारती ने, आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने किया।
समारोह को संबोधित करते हुए लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव शिक्षाविद ने कहा कि विश्व में भगवान बुद्ध जैसा मानवतावादी, दार्शनिक, तर्कशील, समतावादी, करुणा की प्रतिमूर्ति, मैत्री, सत्य-अहिंसा का अन्वेषक, मानव के दुखों को दूर करने का कारण और निर्वाण का मार्गदाता शायद ही पैदा हुआ हो, उन्होने कहा है कि मै मुक्तिदाता नहीं हूँ, ”अप्पो दीपो भव”, स्वयं आपको मेहनत, लगन से अपने जीवन में प्रकाश फैलाना है, मै मार्गदाता हूँ, भगवान बुद्ध राज परिवार मे पैदा हुए।
उन्होने जन-कल्याण के लिए राज महल का त्याग कर करुणा, मैत्री, सत्य, अहिंसा, समता, समानता का संदेश दिया, आज 21वीं सदी में राज्य प्राप्त करने के लिए क्रूरता, नफरत, असहिष्णुता, द्वेष, रूढ़िवाद, पाखण्ड फैलाया जा रहा है, झूठ बोलने की प्रतियोगिता हो रही है, जनता को गुमराह कर मानसिक गुलामी पैदा की जा रही है, जातिवाद, अहंकार, एकाधिकारवाद का वातावरण बनाया जा रहा है, आज गरीब, गरीब हो रहा है, असमानता बढ़ती जा रही है, संसाधनों की लूट हो रही है, विश्व बारूद के ढेर पर खड़ा है, मानव अपने विनाश का समान तैयार कर लिया है, भगवान बुद्ध के सत्य, अहिंसा का मार्ग ही मानवता और संसार को बचा सकता है| हमें बुद्ध के संदेश पर चलते-चलते ही मंजिल मिलेगी, शिरोधार्य करना चाहिए, तथा राजनीति में पाखण्ड, झूठ जो प्रभाव डाल रहा है उसे निष्प्रभावी बनाने का संकल्प लेना चाहिए|
बुद्ध पुर्णिमा के पावन अवसर पर समारोह में प्रमुख रूप से शामिल रहे, राम दुलार यादव, राम प्यारे यादव, अनीता सिंह, संजू शर्मा, रमेश भारती, प्रेम कुमार, बंटी सिंह, अमन यादव, दीपक कुमार, धर्मेन्द्र यादव, अवधेश यादव, शैलेन्द्र यादव, उषा, रूपा, धर्मवती, कलावती, बालादेवी, नीलू देवी, निखिल, राजू, शिवा, देवमन यादव, विजय मिश्र, हरी कृष्ण, विकास, प्रेम चंद पटेल, विजय यादव, सुभाष यादव, अमर बहादुर यादव, दिलीप यादव,आदि।