रिपोर्ट :- विकास शर्मा
हरिद्वार :- उत्तराखंड में प्रसिद्ध चार धाम यात्रा को लेकर हरिद्वार में यात्रा में बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों के संचालन को रोकने के लिए टैक्सी मैक्सी, हरिद्वार प्रीपेड टैक्सी, टाटा सूमो और पंचपुरी टेंपो ट्रेवलर एसोसिएशन ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।
चार धाम यात्रा में बाहरी राज्य से आने वाले वाहनों के संचालन के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे वाहन संचालकों का आरोप है कि बाहरी राज्यों के वाहनों का संचालन हरिद्वार से हो रहा है। ट्रैवल व्यवसाई बाहरी राज्यों से गाड़ियां गागर संचालन कर रहे हैं। जिसके चलते उनका कारोबार मात्र 25 फीसदी रह गया है।
चारधाम यात्रा में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली एवं अन्य प्रदेशों के व्यावसायिक वाहनों का संचालन हरिद्वार से हो रहा है। जिसका सीधा असर लोकल वाहन चालकों और मालिकों के कारोबार पर पड़ रहा है। इसको लेकर वाहन संचालकों ने रोष व्याप्त है जिसके विरोध में अनिश्चितकालीन धरना आरंभ किया गया।