◼️लखनऊ के रेलवे स्टेशन चारबाग में होगी हुंकार रैली
◼️पुरानी पेंशन से कम पर कोई समझौता नहीं होगा



सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पुरानी पेंशन योजना बहाली मंच के द्वारा 27 जून को रेलवे स्टेडियम चारबाग लखनऊ में हुंकार रैली का आयोजन किया जाएगा। हुंकार रैली में प्रदेश भर के शिक्षक भाग लेंगे। शिक्षक संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा एक अप्रैल 2004 के बाद नियुक्त शिक्षक एवम कर्मचारियों तथा राज्य सरकार द्वारा एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक और कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना बंद कर दी गई और एक नई पेंशन योजना लागू कर दी गयी जो शिक्षकों के हित में नहीं है। 

पुरानी पेंशन की बहाली की मांग विगत 18 वर्षों से लंबित है और सरकार इसे मानने को तैयार नहीं है, जबकि यह देश के लगभग पचास लाख से अधिक कर्मचारीध् शिक्षकों और उनके परिवारों से जुड़ी है। देश के कई राज्यों में राज्य सरकारों द्वारा पुरानी पेंशन योजना को पुनः बहाल कर दिया गया है। इनमें राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड व पंजाब शामिल हैं। पश्चिम बंगाल में पुरानी पेंशन अभी भी कायम है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में शिक्षक आन्दोलन में भाग लेंगे।
Previous Post Next Post