◼️शहर में स्वच्छता के प्रति होगा 0% टॉलरेंस: महापौर

◼️पार्क की दीवार पर ऐड करके शहर की सुंदरता खत्म कर रही  कंपनियां



रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- महापौर द्वारा क्षेत्र (नेहरू नगर) के भ्रमण के दौरान देखा गया कि शहर में परकोकि दीवार के ऊपर कंपनियों द्वारा ऐड करने हेतु पर्चे चिपका दिए हैं एवं पेंट से पुतवा दिया है। जिससे शहर में सौन्दर्यकरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। निरीक्षण के दौरान  महापौर ने तत्काल प्रभाव पार्को की दीवार की फ़ोटो खिचवाई और नगर स्वास्थ अधिकारी को फ़ोन वार्ता कर बताया गया कि शहर में स्वच्छता एवं सौन्दर्यकरण के लिए पार्को की दीवार पर पेंटिंग्स बनवाई गई है और उसके ऊपर लोग ऐड के लिए पैम्पफ्लेट लगा कर एवं पेंटिंग करके दीवारों को खराब कर रहे है, तत्काल प्रभाव से इन कंपनियों पर जुर्माना करते हुए कार्यवाही की जाए और जुर्माना जमा न करने की स्थिति में FIR की कार्यवाही की जाए।

महापौर के निर्देश पर नगर स्वास्थ अधिकारी डॉ मिथलेश द्वारा नोटिस की कार्यवाही करते हुए मैसर्स स्टार टेलीमीडिया & सिक्युरिटी प्राइवेट लिमिटेड, मै. श्री राधे प्रोपर्टीज, मै. शिवम प्रोपर्टीज, मै. दा रियान ड्राईक्लीनर्स,मै. होम्स प्रोपर्टीज, एवं मै. लक्ष्मी प्रोपर्टीजपर पर 3 लाख रुपये के जुर्माने की कार्यवाही कर एवं जुर्माना जमा न करने पर FIR की कार्यवाही के निर्देश दिए गए एवं सभी जोनल सेनेटरी ऑफिसर एवं मुख्य सफाई एवं खाद निरीक्षक को निर्देशित किया कि इस तरह कोई भी कम्पनी पैम्पफ्लेट चिपकती है या पुताई करती है  जिससे शहर के सौंदर्यीकरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तो जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की जाए एवं जुर्माना न करने की स्थिति में एफ आई आर की कार्यवाही करें।
Previous Post Next Post