रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- स्वर्गीय लाल सिंह रनिंग ट्रॉफी के लिए खेले जा रहे ग्रुप बी का एक अन्य मैच टीएनएम ट्रस्ट क्रिकेट ग्राउंड मोरटी में खेला गया, जिसमे वीनस क्रिकेट एकेडमी ने डीएस क्रिकेट एकेडमी को संघर्षपूर्ण मैच में 22 रनों से हरा दिया।
टॉस वीनस क्रिकेट एकेडमी के कप्तान अभिषेक चौधरी ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए दोनों ओपनर आयुष वर्मा और हर्ष पांडे ने अच्छी शुरुआत की।
हर्ष पांडे ने आउट होने से पहले 75 बॉल पर 13 चौक्के और 1 छक्के की मदद से 80 रन बनाए वहीं आयुष वर्मा ने 36 बॉल पर 4 चौक्के और 2 छक्कों की मदद से 40 रनों का योगदान दिया। कुणाल उपाध्याय ने 31 और ऋषभ त्यागी ने 30 रन का योगदान दिया। वीनस क्रिकेट एकेडमी ने अपने सभी 10 विकेट खोकर 39 ओवर में 233 रन बनाए। डी एस क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज शशांक सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 ओवर में 37 रन देकर 7 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई, कार्तिक गोयल ने 8 ओवर में 52 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया।
जीत के लिए 234 रनों का पीछा करने उतरी डीएस क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 37.2 ओवर में 211 रन बनाकर आउट हो गई और 22 रनों से मैच हार गई। डी एस क्रिकेट एकेडमी की तरफ से ओम सैनी ने 38 शुभांकर ने 32 प्रथम ने 26 और मानिक शर्मा ने 27 रन बनाए। वीनस क्रिकेट एकेडमी के साहिल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 33 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया, सुबोध ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 और हर्ष पांडे ने 8 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए।
हर्ष पांडे को उनकी शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस 80 रन और 2 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) के वार्ड 64 गरिमा गार्डन से अध्यक्ष और भूतपूर्व पार्षद प्रत्याशी श्री गणेश शर्मा ने हर्ष पांडे को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी इस अवसर पर उनके साथ वार्ड 64 गरिमा गार्डन से मनोज मिश्रा सचिव (सुभास पार्टी) भी उपस्थित रहे। इस मैच में अंपायरिंग सत्येंद्र सिंह और सतेंद्र डागर ने की,स्कोरिंग की जिम्मेदारी आयुष पंडित ने निभाई।