सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻

गाज़ियाबाद :- 4 जून से 11 जून तक आठ दिवसीय नेतिकं शिक्षण एवं छह ढाला शिविर जो की वसुंधरा , घंटाघर , और राज नगर एक्सटेंशन में आयोजित किया गया था उसका आज भव्य समापन हुआ। योगा , नैतिक शिक्षण , महान पुरुषों के चरित्र , समाज के प्रति हमारे कर्तव्य एवं द्वायित्व ऐसे अनेक विषय शिविर में नैतिक शिक्षण समिति की विशेष प्रक्षिष्ट अध्यापिकाओं द्वारा प्रशिक्षित किया गया। 

नवीन जैन ,शरद जैन ,अंकुर जैन द्वारा वसुंधरा का शिविर आयोजित किया गया था। आशा जैन, विनय जैन, अंजली जैन द्वारा घंटाघर का शिविर आयोजित किया गया। रविंद्र जैन, प्रीति जैन, अरविंद श्रीराम द्वारा राज नगर एक्सटेंशन का शिविर आयोजित किया गया। तीनों जगह 400 बच्चों ने हिस्सा लिया एवं 80 महिलाओं ने भाग लिया। समापन में प्रदीप जैन सन्मति विशिष्ट अतिथि तीनों ही स्थान पर उपस्थित रहे, उनके साथ नैतिक शिक्षण समिति से विपिन और संयोजक प्रशांत जैन तीनों स्थानों पर उपस्थित रहे।

समिति द्वारा जो जो बच्चे परीक्षा में प्रथम द्वितीय आए उन सब बच्चों को विशेष पुरुस्कार दिए गए। शिविर में बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था जैसे चित्रकला ,भाषण ,स्तुति प्रतियोगिता विशेष परफॉर्मेंस को पुरुस्कृत किया गया। बच्चों ने बहुत सुंदर संस्कृत कार्यक्रम भी समापन समारोह में प्रस्तुत किए। एक विशेष बात और बच्चों ने की बच्चों को समिति के द्वारा पौधे प्रदान किए गए थे जिनको बच्चे घर ले गए और उनका सात दिन तक पोषण किया और अगले शिविर तक उस पौधे का ध्यान रखने का द्वायित्य लिया हैं।
Previous Post Next Post