रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- हरिद्वार नगरी में यात्रियों के सीजन के चलते शहर में भीड़भाड़ के कारण अतिक्रमण की समस्या दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। यात्रा सीजन के चलते हरिद्वार में शहर की गलियों से लेकर जीरो जोन तक पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था चौपट होती नजर आ रही है। तीर्थ नगरी में यात्रा सीजन पर यात्रियों और शहर वासियों की सुरक्षा हेतु बनाये गये यातायात प्लान मात्र कागजों में ही सिमट कर रह गए हैं। यात्रियों की लगातार भीड़ के कारण शहर की होटल और धर्मशाला में पार्किंग की गई बेतरतीब गाड़ियां शहर के क्षेत्रवासियों के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है। 

इसी कड़ी में पुलिस प्रशासन द्वारा हर की पौड़ी से अपर रोड तक दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण के कारण लगने वाले जाम से निजात हेतु कार्रवाई अमल में लाई गई। रोड पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण पुलिस द्वारा चालान की कार्रवाई अमल में लाई गई। हर की पौड़ी चौकी प्रभारी के  दिशा निर्देशन में दुकानों के बाहर किया गया अतिक्रमण तथा बेतरतीब खड़े किए गए वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई करते हुए 16 दुकानदारों के चालान काटे गए। पुलिस द्वारा दुकानदारों को चेतावनी देते हुए अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की हिदायत दी गई।
Previous Post Next Post