◼️पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर श्री मनोज ठाकुर ने बताया कि किसी भी सूरत में खनन माफियाओं को बक्शा नहीं जायेगा 



रिपोर्ट :- वेदप्रकाश चौहान

हरिद्वार :- जिला हरिद्वार में पिछले काफी समय से अवैध खनन की शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिस पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने  सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी सूरत अवैध खनन कारोबारियों को बक्शा न जाए कोई भी शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए
जिसमें हरिद्वार जिले की पुलिस अपने अपने क्षेत्र में अवैध खनन कारोबारियों पर नकेल कसते हुए लगातार कार्यवाही कर रही है  जिसमें अभी तक हरिद्वार पुलिस द्वारा कई वाहनों को सीज कर बड़ी कार्रवाई की गई है।

हरिद्वार के लक्सर कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि भीकमपुर क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार किया जा रहा है जिस पर तत्काल लक्सर कोतवाली  प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर मौके पर तीन ट्रैक्टर ट्राली अवैध खनन से भरी मिली जिस पर लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने कार्रवाई करते हुए तीनों ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया गया।
 
लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर ने बताया कि किसी भी सूरत में अवैध खनन कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा आगे भी पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी अवैध खनन वाहनों को सीज करने वाली पुलिस टीम में लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ,उप निरीक्षक अरविंद रतूड़ी चौकी  प्रभारी भीकमपुर ,कांस्टेबल बलविंदर कांस्टेबल शमशेर सिंह मौजूद रहे।
Previous Post Next Post