सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻

गाजियाबाद :- रियल एस्टेट सेक्टर के प्रमुख संगठन क्रेडाई एनसीआर ने जीडीए के सहयोग से प्रताप विहार की ईडब्ल्यूएस सोसाइटी में श्रमिकों के स्वास्थ जांच के लिए शिविर लगाया। जिसमें दो सौ लोगों ने चिकित्सकों से जांच कराई और निशुल्क दवाइयां भी दी गई। क्रेडाई ने सरकारी परियोजना पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सहयोग से 26 जून दिन सोमवार को सेक्टर-11, प्रताप विहार, गाजियाबाद में ईडब्ल्यूएस हाउसिंग प्रोजेक्ट (पीएमएवाई योजना के तहत) में नेत्र जांच शिविर के साथ-साथ स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। डॉक्टरों ने लोगों के स्वास्थ जांच के साथ मुफ्त दवाओं का वितरण भी किया। शिविर में डॉक्टरों ने दो सौ लोगों का ब्लड प्रेशर, शुगर, ऊंचाई-वजन, ब्लड शुगर और आंखों आदि की जांच की। 

क्रेडाई एनसीआर के प्रेसिडेंट और गौड़ ग्रुप के सीएमडी मनोज गौड़ ने कहा कि यह हमारे सक्रिय कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) का हिस्सा है। इसी के तहत आज जीडीए के सहयोग से प्रताप विहार में शिविर लगाया गया। क्रेडाई एनसीआर ने इस उद्देश्य के लिए अग्रणी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता फेलिक्स हॉस्पिटल के साथ साझेदारी की है। " हम दृढ़ता से लोगों के जीवन पर सार्थक प्रभाव डालने में विश्वास करते हैं और सभी हितधारकों की भलाई सुनिश्चित करते हुए रियल एस्टेट क्षेत्र में सतत विकास को बढ़ावा देने का प्रयास करते हैं। निर्माण श्रमिकों के लिए यह स्वास्थ्य सेवा पहल हमारे मूल मूल्यों की प्राथमिकता में है। क्रेडाई एनसीआर विभिन्न शहरों में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर रहा है।
Previous Post Next Post