रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- नगर निगम द्वारा शहर में लगातार विकास कार्यों पर कार्यवाही चल रही है जिसको लेकर गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल द्वारा नगर आयुक्त नितिन गौड़ तथा अन्य निगम अधिकारियों के साथ बैठक की गई सभी विभागीय अधिकारियों को कार्यों की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए गए साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया।

जनता दर्शन के उपरांत महापौर तथा नगर आयुक्त द्वारा निगम अधिकारियों से शहर निवासियों की सुविधा दृष्टिगत विकास कार्यों पर चर्चा की गई जिसमें निर्माण विभाग, उद्यान विभाग, जलकल विभाग, प्रकाश विभाग, स्वास्थ्य विभाग, के द्वारा किए जा रहे कार्यों का संज्ञान लिया गया, जनप्रतिनिधियों के सुझाव हेतु भी बैठक की जाएगी, जिस के क्रम में शहर हित में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से कार्य करने की योजना बनेगी।

महापौर तथा नगर आयुक्त द्वारा गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करने की योजना बनाई गई जिस के क्रम में योगेंद्र यादव प्रभारी प्रकाश को रफ्तार से कार्यवाही करने के लिए कहा, शहर के ग्रीन बेल्ट की सफाई व्यवस्था के साथ-साथ समस्त पार्क में बैठने की व्यवस्था को बेहतर करने की योजना बनाई जा रही है जिसके लिए प्रभारी उद्यान को रिपोर्ट तैयार करने हेतु आदेशित किया गया, 

निर्माण विभाग एनके चौधरी को नालों की मरम्मत के लिए प्राथमिकता पर कार्य करने के लिए आदेशित किया गया, महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी को वर्षा ऋतु से पूर्व तैयारी करने के लिए कहा गया, इस प्रकार सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में कुशल प्रणाली के साथ कार्य करने के निर्देश दिए पर सभी संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे, शहर में चल रहे कार्यों पर महापौर तथा नगर आयुक्त नजर बनाए हुए हैं समय-समय पर कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी जारी है।
Previous Post Next Post