सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार आग से सुरक्षा एवं बचाव हेतु वृहद जन जागरुकता अभियान के तहत गाजियाबाद सिविल डिफेंस के द्वारा चीफ वार्डन ललित जायसवाल, उप नियंत्रक अशोक गौतम, सहायक उप नियंत्रक बनवारी लाल के निर्देश पर नगर प्रभाग की पोस्ट 5 पर कविनगर सी ब्लॉक में तथा पोस्ट तीन पर राजनगर सेक्टर 10 में रैली निकाल कर पैम्फलेट बांटे कर विभिन्न प्रकार की आग से सुरक्षा की जानकारी दी।
नगर प्रभाग के डिविजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में सिविल डिफेंस के पदाधिकारियों तथा वार्डनों ने रैली निकाल कर सभी दुकानदारों तथा क्षेत्रीय निवासियों को जागरूक किया।
इस अवसर डिविजनल वार्डन रिजर्व नीरज भटनागर, स्टाफ आफिसर टू चीफ वार्डन गोपाल बंसल, डिप्टी डिविजनल वार्डन रिजर्व पंकज बंसल, स्टाफ आफिसर सुधीर कुमार, सुनील कुमार गर्ग, पोस्ट 5 के पोस्ट वार्डन अक्षय कुमार जैन, पोस्ट तीन के पोस्ट वार्डन अमित श्रीवास्तव, पोस्ट वार्डन रिजर्व दीपक अग्रवाल, डिप्टी पोस्ट वार्डन रेखा अग्रवाल, संजय खन्ना, राजेन्द्र कुमार, पंकज मल्होत्रा, रमा , श्रीवा, पल्लवी, रितु, पूनम, मोनिका, रेनू, मुकेश, लवलेश, अंजू, प्रशांत आदि ने सहयोग किया।