सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻

गाजियाबाद :- एनएस बदर्स ए को 81 रन से हराकर टीपीजी क्रिकेट अकैडमी ने ट्राइडेंट चैंपियंस लीग के सीजन वन के फाइनल में प्रवेश कर लिया। शुक्रवार को ट्राइडेंट स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल में टीपीजी क्रिकेट अकैडमी के 300 रन के जवाब में ने एनएस बदर्स ए 219 रन ही बना पाया। टीपीजी क्रिकेट अकैडमी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने का लिया। टीम ने निर्धारित 35 ओवर में 7 विकेट पर 300 रन का स्कोर बनाया। हर्षित सेठी ने 75 गेंद पर 12 चौकों व 4 छक्कों की मदद से 100 रन की शतकीय पारी खेली।  आराध्य यादव ने 38 गेंद पर 8 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 66 रन व अंशुल गुप्ता ने 38 गेंद पर 3 चौकों व 4 छक्कों की मदद 61 रन बनाए। 

विनय यादव ने 49 रन का योगदान दिया। अल्पित गुप्ता ने 4 विकेट लिए। 301 रन के टारगेट का पीछा करते हुए एनएस ब्रदर्स ए निर्धारित 35 ओवर में 8 विकेट पर 219 रन ही बना पाया। अल्पित गुप्ता ने नाबाद 48 रन, चिराग ने 42 व प्रकाश ने 40 रन बनाए। यश गर्ग ने 3 विकेट, हर्षित सेठी व निखिल यादव ने 2-2 विकेट लिए। शतकीय पारी के साथ 2 विकेट लेने वाले हर्षित सेठी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
Previous Post Next Post