सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻
गाज़ियाबाद :- अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान (रजि०) के तत्वावधान में सोमवार को एम० बी० गर्ल्स कालेज के प्रांगण में इस वर्ष के चतुर्थ बाल योग संस्कार शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में करीब 80 बच्चों एवं उनके अविभावकों ने भाग लिया। क्षेत्र के माननीय पार्षद राजीव शर्मा , शिविर संयोजिका नर्वदा गर्ग, रेनु शर्मा, दयावती शर्मा, रेखा गर्ग, संयोजक रोशन लाल शर्मा, ताराचंद बंसल, अश्वनी बत्रा, देवकी नंदन वर्मा, एवं संस्थान की कार्यकारिणी के सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। योग कक्षा की सभी साधिकाओं ने भी मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम की संयोजिका दयावती शर्मा ने गाकर मां सरस्वती की वन्दना की।
महामंत्री दयानन्द शर्मा ने नन्हें साधकों से पद्मासन लगवाकर इस आसन के लाभ बतलाते हुए ओम की ध्वनि एवं गायत्री मंत्र के साथ सत्र का प्रारंभ किया। उन्होंने बच्चों को कार्यक्रम के लिए तैयार करने के लिए कदम ताल का अभ्यास कराया। उसके पश्चात वज्र आसन, ऊष्ट आसन, एवं शशांक आसन के लाभ बतलाते हुए अभ्यास कराया।
उन्होंने बतलाया कि बच्चों को सदैव प्रसन्न रहना चाहिए हमारे संस्थान का नारा ही है आंधी हो तूफान हो चेहरे पर मुस्कान हो।
उपाध्यक्ष मनमोहन वोहरा ने नन्हें साधकों को सूर्य भगवान की महिमा एवं उनके 12 मन्त्रों के साथ सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया तथा हर आसन के शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव को बतलाया। उन्होंने बतलाया कि सूर्य ही इस पृथ्वी पर जीवन का श्रोत है। महिला प्रभारी रेखा गुलाटी ने सूर्य नमस्कार के सभी आसनों का बहुत सुन्दर प्रदर्शन किया जिससे बच्चों ने सुगमता पूर्वक सभी 12 आसनों का अभ्यास किया। शिविर संयोजिका दयावती शर्मा एवं महिला प्रभारी रेखा गुलाटी ने बच्चों को अनुलोम-विलोम एवं भ्रामरी प्राणायाम के लाभों की चर्चा करते हुए अभ्यास कराया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शास्त्री ने बच्चों को ताली वादन के साथ बंबइया हंसीं एवं हुर्र की ध्वनि के साथ हास्य आसन कराया। उन्होंने बतलाया कि इसके निरंतर अभ्यास से एल्जाइमर जैसी बीमारी भी दूर हो जाती है। वरिष्ठ महिला प्रभारी वीना वोहरा एवं कार्यक्रम की संयोजिकाओं ने सभी साधकों को प्रार्थना कराई। अन्त में सभी साधकों को प्रसाद वितरण किया गया। शिविर संयोजिका दयावती शर्मा ने सभी बच्चों के अभिभावकों एवं संस्थान के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए सत्र का समापन किया।
इस अवसर संस्थान की योग शिक्षिका सुमन मल्होत्रा,ममता गुलाटी एवं संस्थान के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अनीता शर्मा, सरिता वर्मा, प्रीति गर्ग, मंजु गुप्ता, मंजु त्यागी, सुनीता गोयल का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।