रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- 20 जून, मंगलवार को संजय नगर राजनगर एवं 23 जून 2023 दिन शुक्रवार को वेव सिटी ग़ाज़ियाबाद में इस्कॉन गाजियाबाद द्वारा श्री जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसके सम्बन्ध मे श्री श्री राधा मदन मोहन मंदिर (इस्कॉन, राजनगर ) R - 11/35, राजनगर गाज़ियाबाद मे प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
मंदिर समिति के अध्यक्ष आदिकर्ता दास ने बताया कि हमारा सौभाग्य है की श्रील प्रभुपाद की कृपा से भगवान श्री जगन्नाथ एक बार फिर से गाज़ियाबाद में अपने रथ पर विराजमान होकर आ रहे है। उन्हें देखकर उनके भक्त प्रेम से अभिभूत होकर शंख, मृदंग, करताल, एवं अनेक वाद्य यंत्रो की मधुर ध्वनि के साथ उनका गुणगान करते है जिसे देख व सुनकर सभी जीव आनंद से थिरक उठते है। तो आइये इस शुभ अवसर को हाथ से ना जाने दे और इसका लाभ उठाकर भगवान श्रीकृष्ण के इस दिव्य रूप एवं नामामृत को अपने हृदय में उतार ले। पुराणों में ऐसा वर्णन आता है मुख्य रूप से ब्रह्माण्ड पुराण में जो भी व्यक्ति भगवान को इस रथ पर आरूढ़ हुए देखता है और अपने हाथो से भगवान के रथ की रस्सी खींचता है जन्म-मृत्यु के चक्र से निकल जाता है।
समाजसेवी संजीव गुप्ता ने कहा कि यह यात्रा 20 जून को रईसपुर तिराहा, एम ब्लॉक, एल ब्लॉक, मानसी विहार गेट, हनुमान मंदिर, टेम्पो स्टैंड, नागर चौक, पी ब्लॉक से राजनगर में वरदान चौक, सेक्टर- 10 चौक होती हुई इस्कॉन मंदिर राजनगर में विश्राम लेगी। 23 जून को वेव सिटी ग़ाज़ियाबाद में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा गेट नं 1 सिटी अप्पार्टमेन्ट से आरम्भ होकर, लगजरिया स्टेट, आदित्य वर्ल्ड सिटी (ऑफिस) गेट नं 2 वेव सिटी सेक्टर 2 विरडिया चौक, वेव गेल्लरिया चौक से सेक्टर 5 स्थित निर्माणाधीन इस्कॉन मंदिर पे विश्राम लेगी ।
मुख्य आकर्षण
रथ यात्रा में रॉक बॉन्ड होगा, झांकिया होगी, आतिश बाजी होगी, रंगोली होगी, रथ यात्रा के आरम्भ से रथ यात्रा के दौरान और रथ यात्रा के अंत स्वादिष्ट प्रसाद वितरण होगा।