रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- महापौर सुनीता दयाल के निर्देशन में शहर में नगर निगम भूमाफियाओं से अपनी भूमि खाली करा रहा है बुधवार को नंदग्राम स्थित अम्बेडकर भवन (सामुदायिक भवन) जोकि बहुत समय से कब्जे में था जिसकी जानकारी मिलने पर तुरंत संपत्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा भवन को खाली कराया गया, उक्त भवन की भूमि 2000 वर्गमीटर है और उसकी कीमत लगभग 20 करोड़ की है।

महापौर सुनीता दयाल एवं नगर आयुक्त के निर्देशन में लगातार नगर निगम अपनी भूमि को कब्जे मुक्त करा रहा है और जरूरत पड़ने पर भूमाफियाओं को जेल भेजने का कार्य भी किया जाएगा। महापौर सुनीता दयाल द्वारा शहर में निगम की भूमि कब्जा कराने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है और निगम अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि पहली बार मे कब्जा मुक्त कराया जाए फिर भूमि पर कब्जा होने पर दोबारा कब्जा हटवाया जाए और फिर भी भूमाफिया न माने तो FIR कराकर जेल भेजने का कार्य होना चाहिए।
Previous Post Next Post