रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों को लेकर नगर निगम अधिकारियों से नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा बैठक की गई जिसमें शहर की स्थिति की रिपोर्ट संबंधित विभागीय अधिकारियों से मांगी तथा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए, नगर आयुक्त द्वारा जोनल प्रभारियों तथा सुपर जोनल प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के मानकों के अनुरूप तैयारी कराने के निर्देश दिए।

कैंप कार्यालय पर नगर आयुक्त द्वारा शहर के कूड़ा निस्तारण की चर्चा कि जिसमें सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय करते हुए शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए मोटिवेट किया गया प्रातः भ्रमण के दौरान सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण करें साथ ही सफाई व्यवस्था का जायजा लेने हेतु निर्देश दिए।

नगर आयुक्त द्वारा कूड़े निस्तारण की समस्या का समाधान कराया जिस के क्रम में क्षेत्रों से कूड़े का उठान भी नियमित रूप से हो रहा है जिसमें क्षेत्रीय पार्षदों का विशेष सहयोग निगम को प्राप्त हुआ महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त लगातार शहर की समस्याओं के समाधान में लगे हुए हैं, स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के फीडबैक देने हेतु शहर निवासियों से अपील कर रहे है, बैठक में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी, डॉ अनुज उद्यान प्रभारी, डॉ मिथिलेश नगर स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी व समस्त जोन के जोनल प्रभारी उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post