रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत वसुंधरा स्थित मेवाड़ इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों, शिक्षकों एवं संस्थान के अन्य स्टाफ ने संस्थान परिसर में आंवला, अनार एवं जामुन जैसे विभिन्न प्रकार के फलदायक एवं छायादार 75 से अधिक पौधों का  रोपण किया। 

इस अवसर पर संस्थान की प्राचार्य डॉ अलका अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। पर्यावरण प्रदूषण को रोकने एवं पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास की आवश्यकता है। इसके लिए सभी को अपने आसपास के लोगों को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाकर, उनकी निरंतर देखभाल करते रहना जरूरी है। 

इस अवसर पर संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार समेत विभिन्न पाठ्यक्रमों के विभागाध्यक्ष भी मौजूद रहे।
Previous Post Next Post