रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- मलिन बस्ती पुनर्विकास योजना के अंतर्गत नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा रेत मंडी, लोहिया नगर तथा इंदिरापुरम की बस्तियों का जायजा लिया  मलिन बस्तियों की पुनर्विकास के लिए योजना बनाई गई, मौके पर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव तथा परियोजना अधिकारी संजय पथरिया भी उपस्थित रहे।

नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि शासन की योजना के क्रम में मलिन बस्तियों का पुनर्विकास किया जाएगा जिसके लिए बस्तियों का जायजा लिया जा रहा है, शहर के विकास कार्यों के साथ-साथ मलिन बस्तियों का भी पुनर्विकास किया जाएगा जिसमें बस्तियों को मौलिक सुविधाएं भी दी जाएंगी इनका पुनर्विकास ट्रिपल पी के आधार पर किया जाएगा जिसके लिए कार्य योजना बनाने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है।

परियोजना निदेशक के रूप में नगर आयुक्त शहर की मलिन बस्तियों के पुनर्विकास में जुट गए हैं जिसके लिए समय-समय पर बैठक भी आहूत की जा रही है जिलाधिकारी के निर्देश में शहर की मलिन बस्तियों को पुनर्विकास की तरफ ले जाया जा रहा है जिसमें वहां रहने वाले निवासियों को राहत मिलेगी।
Previous Post Next Post