रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- "फसल बीमा कराओं, सुरक्षा कवच पाओ" प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम खरीफ 2023 के प्रचार प्रसार हेतु प्रधानमंत्री - फसल बीमा रथ को विक्रमादित्य सिंह मलिक मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद द्वारा हरी झण्डी दिखाकार क्षेत्र में प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया गया।
राम जतन मिश्र, उप कृषि निदेशक गाजियाबाद ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उददेश्य कृषकों को प्राकृतिक आपदाओं से अधिसूचित क्षेत्र में बोई गयी अधिसूचित फसलों को बीमा कवर प्रदान करना, कृषि में नवीनतम तकनीकी के प्रयोग को बढ़ावा देना, आपदा वर्षों में कृषि आय को स्थिर रखना है। जनपद में खरीफ मौसम में धान की फसल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत अधिसूचित की गयी है। जिस हेतु बीमित धनराशि रू0 83000.00 प्रति है० है। प्रीमियम धनराशि रू0 1660.00 प्रति है0 कृषकों द्वारा देय है। फसल बीमा कराने हेतु अन्तिम तिथि 31.07.2023 है।
इच्छुक कृषक सम्बन्धित बैक शाखा, जन सेवा केन्द्र एवं जनपद में नामित एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड के माध्यम से अपनी फसल का बीमा कराकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। आपदा की स्थिति में कृषक द्वारा 72 घण्टे के अन्दर टोल फ्री नम्बर 1800-889-6868, सम्बन्धित बैक शाखा कृषि / उद्यान विभाग कार्यालय तथा काप इन्श्योरेन्स ऐप पर सूचना देना अनिवार्य है।