रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान

हरिद्वार :- तीर्थ नगरी हरिद्वार में विशाल कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने पर उत्तराखण्ड पुलिस प्रशासन द्वारा मेले में ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। जिसमें कल हरिद्वार में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मेले को सकुशल संपन्न कराने में अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ बेहतर सेवाएं प्रदान करने वाले सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक श्रीमान अशोक कुमार जी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। पुलिस महानिदेशक श्रीमान अशोक कुमार जी के पुलिस लाईन में पहुंचने पर हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह एवं अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया
उसके पश्चात सम्मान समारोह कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया जिसमें कांवड़ मेले में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया मेले के सफल आयोजन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिस कर्मी शर्मिला बिष्ट को हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा सम्मानित किया। 

आपको बता दें विगत दिनों भी ट्रैफिक पुलिस कर्मी शर्मिला बिष्ट को अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करने पर हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा सम्मानित किया गया था। सम्मानित कार्यक्रम के अवसर पर उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि इतना बड़े कावड़ मेले का आयोजन में सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पूर्ण जिम्मेदारी रहती है। सभी के सहयोग से कांवड़ मेला सकुशल संपन्न हुआ है वहीं मां गंगा की असीम कृपा एवं आशीर्वाद से विशाल कांवड़ मेला सकुशल संपन्न हुआ।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार  द्वारा हरिद्वार पुलिस प्रशासन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। सम्मान समारोह कार्यक्रम में आई जी गड़वाल एवं  हरिद्वार जिले के सभी पुलिस अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post