रिपोर्ट :- अजय रावत

ग़ाज़ियाबाद :- वरिष्ठ भाजपा नेता व अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य ने आज प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मन्त्री व पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप से सिक्ख व अन्य धर्म के पिछड़ों को प्रशासन व शासन द्वारा पिछड़ी जाति प्रमाणपत्र जारी करने की माँग को लेकर उनके आवास पर भेंट की और उन्हें शासनादेश की कापी देते हुए बताया कि दिसंबर 2001 में अल्पसंख्यक आयोग के प्रयासों से शासनादेश संख्या 1884/64-1-01-48/2000 द्वारा सिक्ख व मुस्लिम जाट को भी पूर्व के कार्मिक विभाग के शासनादेश संख्या 22/16/92-का-2- टी सी थर्ड/1997 दि 23/6/1997 की व्यवस्थानुसार लाभ दिलाने हेतु निर्देशित किया गया था। 

श्री सिंह ने कहा कि शासनादेश जारी होने के बाद भी कई ज़िलों में पात्र होने के बावजूद पिछड़ा प्रमाणपत्र जारी नहीं जा रहा है जिसके कारण वो आरक्षण का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। श्री सिंह ने पिछड़ा वर्ग कल्याण मन्त्री नरेन्द्र कश्यप से अनुरोध किया कि वह पिछड़ा वर्ग जनता की इस समस्या पर गंभीरता से विचार कर इसका समाधान करायें। श्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि शासन व पिछड़ा वर्ग आयोग स्तर पर इस बात पर गम्भीरता से विचार करते हुए इसका परीक्षण कराकर जल्द ही इस समस्या का समाधान कराया जाएगा और शासन की मंशा स्वरूप सूचीबद्ध पिछड़ा वर्ग को प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा और आरक्षण का लाभ दिलाया जायेगा।
Previous Post Next Post