रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- सरस्वती शिशु मंदिर नेहरू नगर में छात्रों द्वारा वाटर बोट एक्टिविटी कराई गई। आज प्रातः काल से ही वर्षा हो रही थी। विद्यालय प्रांगण में काफी पानी भर गया। कक्षा पंचम के छात्रों ने  आचार्य शिव कुमार शर्मा के निर्देशन  रफ पेपर की वाटर बोट बनाई। संस्कृत के चतुर्थ:पाठ: अस्माकं विद्यालय: के अंतर्गत इस एक्टिविटी कराया गया। छात्रों की इस एक्टिविटी को देखकर गांव के बालकों के प्राचीन दृश्य याद आ गए।
 
कक्षा पंचम के छात्रों ने बरसात के दिन  वाटर बोट बना कर उन्हें पानी में तैराया और एक्टिविटी का आनन्द उठाया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने बताया कि विद्या भारती द्वारा निर्धारित लर्निंग विध इन्जॉय के अंतर्गत इस क्रियाकलाप को कराया गया। उन्होंने बताया कि गांव के वर्षाकाल के यादगार पलों को अपने विद्यालय में संजोकर छात्रों ने पहले  कागज की नाव बनाई और उसके बाद वर्षा के जल में तैराकर खूब आनंद लिया। बच्चों की प्रसन्नता देखने लायक थी। इस अवसर पर आचार्य शिव कुमार शर्मा,श्रीमती, रजनी जी भावना गोयल जी ने भी पेपर बोट का आनंद लिया।
Previous Post Next Post