रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम कावड़ यात्रा को लेकर सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कर रहा है समस्त विभागीय अधिकारी कावड़ यात्रा की व्यवस्था में लगे हुए हैं। उद्यान विभाग हो या जलकल विभाग सभी अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों को पूर्ण रूप से व्यवस्थित कर रहे हैं, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव की देखरेख में कांवड़ रूट पर प्रकाश व्यवस्था तथा पैच वर्क का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है,  वेरी गेटिंग का कार्य भी जोरों से चल रहा है, जलकल विभाग द्वारा उचित स्थानों पर पीने के लिए पानी के टैंकर लगाने की योजना बनाई है, यात्रा को सफल बनाने में विशेष सहयोग देने के लिए गाजियाबाद नगर निगम पूरी जिम्मेदारी से अपनी भूमिका निभा रहा है, जिसमें जनप्रतिनिधि गण भी अपना सहयोग दे रहे हैं।

जहां गाजियाबाद नगर निगम कावड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए जुड़ा हुआ है वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद नगर निगम द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का साईं उपवन में आयोजन किया गया है यह भंडारा गाजियाबाद नगर निगम द्वारा आयोजित किया जाता है जिसमें शिव भक्तों के लिए उचित भोजन की व्यवस्था की जाती है कावड़ यात्री भी यहां विश्राम करते हैं यहां की आवश्यक व्यवस्थाएं भी नगर आयुक्त महोदय के निर्देश के क्रम में व्यवस्थित कराई जा रही हैं, भंडारे का शुभारंभ 10 जुलाई से होगा तथा 15 जुलाई तक व्यवस्थित रहेगा, गाजियाबाद नगर निगम द्वारा आयोजित कावड़ कैंप में लाखों की संख्या में कावड़िया ठहरते हैंl

जीरो वेस्ट होगा भंडारा
साईं उपवन मंदिर ट्रस्ट तथा नगर निगम परिवार द्वारा आयोजित भंडारे की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पदाधिकारी गण तथा निगम के अधिकारी गण लगे हुए हैं समिति के अध्यक्ष मयूर गिरधर द्वारा बताया गया कि महापौर तथा नगर आयुक्त की निर्देश के क्रम में कावड़ कैंप की व्यवस्था कराई जा रही है 6 दिनों की सेवा में गाजियाबाद नगर निगम परिवार शिव भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन करता है तथा कांवड़ियों के ठहरने की व्यवस्था भी रहती है, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से कार्यक्रम किया जाएगा गाजियाबाद नगर निगम द्वारा आयोजित 12 वां भंडारा है जिसकी व्यवस्था बेहतर कराई जाएगी, नगर आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार भंडारे को पूर्ण रूप से जीरोवेस्ट के आधार पर व्यवस्थित किया जाएगा। गाजियाबाद नगर निगम की तरफ से महापौर तथा नगर आयुक्त द्वारा अन्य कैंप जो की कावड़ यात्रा के लिए आयोजित किए जा रहे हैं उनको भी जीरो वेस्ट करने की अपील श्रद्धालुओं से की गई है।

महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के  निर्देशानुसार गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत कांवरियों के आगमन हेतु बेहतर तैयारियां होती दिखाई दे रही है जिसमें प्राचीन मंदिरों पर भी गाजियाबाद नगर निगम अपनी व्यवस्था बनाने में लगा हुआ है जिसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य चल रहा है जनप्रतिनिधियों का भी विशेष सहयोग निगम को प्राप्त हो रहा है जो कि सराहनीय है।
Previous Post Next Post