◼️पवन यादव ने स्टेट रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता



सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻

गाजियाबाद :- एकलव्य शूटिंग एकेडमी भागीरथ पब्लिक स्कूल के निशानेबाजो  ने 46 वीं उत्तर प्रदेश स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 2 स्वर्ण पदक व एक रजत पदक जीता। अकैडमी के कोच रहीस मलिक ने बताया कि दिल्ली में 17 जुलाई  से 27 जुलाई तक हुई चैंपियनशिप में आशीष राणा ने 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल एनआर वर्ग में 300 में से 275, 300 का स्कोर बनाकर उधार की पिस्टल से स्वर्ण पदक जीता। वाजिद ने उधार की पिस्टल से ही .22 बोर फ्री पिस्टल 50 मीटर मैन एनआर वर्ग में 247 के स्कोर के साथ ऑल इंडिया के लिए ‌क्वालीफाई किया। 

पवन यादव ने .32 बोर सेंटर फायर पिस्टल 25 मीटर आईएसएसएफ सीनियर मेन वर्ग में स्टेट रिकॉर्ड स्कोर बनाते हुए 600 में से 571 का स्कोर बनाकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं .22 बोर 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल आईएसएसएफ सीनियर मेन वर्ग में 600 में से 552 का स्कोर बनाकर रजत पदक जीता। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने शूटिंग एकेडमी चालू करने के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है। इस कारण के गाजियाबाद के खिलाड़ियों को अभ्यास करने के लिए हरियाणा या दिल्ली में जाकर अभ्यास करना पड़ता है और  भारी फीस चुकानी पड़ती है। गाजियाबाद में ही शूटिंग रेंज के चालू होने से खिलाड़ियों को बाहर जाकर अभ्यास करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। पदक विजेता खिलाड़ियों को भागीरथ पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अनादि सुकुल व भागीरथ सेवा संस्थान के डायरेक्टर अमिताभ सुकुल स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Previous Post Next Post