रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- रोटरी क्लब गाजियाबाद- ‘हैरिटेज’ द्वारा ‘नो
प्लास्टिक डे’ मनाया गया, जिसमें क्लब के मेम्बरों द्वारा सब्जी मंडी व पुराना बस स्टैंड, गाजियाबाद में 500 जूट बैग का वितरण किया गया व आम नागरिकों को प्लास्टिक
की थैली ना इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया।
कार्यक्रम का शूभारम्भ क्लब के प्रेसिडेंट अभिनव गोयल, अनुज मित्तल (सेक्रेटरी), नितिन जैन (कोषाध्यक्ष) व् क्लब ट्रेनर रविन्द्र सिंह द्वारा जूट बैग वितरित करके किया गया।
इस अवसर पर अशोक बजाज, नरेश सिंघल, संदीप मिगलानी,मिडिया प्रभारी आशीष जेटली, हिमांशु बंसल, अभिनव मित्तल, मोहित गर्ग, अनुज जैन
आदि क्लब मैम्बर्स मौजूद रहे।