रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- जनपद के जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास द्वारा बुधवार को कार्यालय सभागार में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गम्भीर सिंह (पी०सी०एस०) अपर जिलाधिकारी (नगर) गाजियाबाद का कैप्टन (आई.एन) राम प्रवेश सिंह, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, गाजियाबाद द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। उसके बाद जनपद-गाजियाबाद के कारगिल शहीद सैनिकों को श्रृद्धासुमन अर्पित किये।
कैप्टन राम प्रवेश सिंह और अपर जिलाधिकारी (नगर) गाजियाबाद द्वारा शहीद सैनिक सुरेन्द्र पाल सिंह की माता को शॉल ओढ़ाकर सम्मान प्रतीक भेट किया। उसके बाद कैप्टन राम प्रवेश सिंह द्वारा कारगिल शहीदों के बारे में अवगत कराया। अन्त में गम्भीर सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) गाजियाबाद द्वारा भी कारगिल विजय दिवस अपने विचार व्यक्त किये और कार्यक्रम में उपस्थित होने पर कैप्टन राम प्रवेश सिंह का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर लगभग 30 भूतपूर्व सैनिक और कार्यालय के पवन कुमार, प्रभारी वरिष्ठ लिपिक, जगदीश प्रसाद, कनिष्ठ सहायक विनोद कुमार, कनिष्ठ सहायक, सविता देवी, कनिष्ठ सहायक व कार्यालय के अन्य कर्मचारी राकेश व पवन मौजूद रहें।