रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान

पौड़ी :- देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में आज कांवड़ मेले के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करण सिंह नगन्याल द्वारा हरकी पौड़ी क्षेत्र के साथ ही अन्य स्थानों पर पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। हरिद्वार मेला क्षेत्र के साथ ही ऋषिकेश शहर एवं मुनि की रेती, लक्ष्मण झूला, रामझूला आदि क्षेत्रों में पहुंचकर आईजी गढ़वाल द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। 

वहीं कल शिव रात्रि पर्व पर लाखों शिव भक्त ऋषिकेश नीलकंठ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने पर सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सावन माह में भगवान शिव का जलाभिषेक करने देश विदेश से श्रद्धालुओ का आना रहता है। जिसमें खासकर नीलकंठ महादेव मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, व्यस्थाओं के दृष्टिगत आईजी गड़वाल द्वारा भीड़ को कंट्रोल करने हेतु सभी पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं।

साथ ही भव्य कांवड़ मेले की गतिमान कार्य व्यवस्थाओं के कुशल प्रबंधन के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही इतना बड़ा कांवड़ यात्रा संभव हो सकी है, जिसके लिए ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण बधाई के पात्र हैं।
Previous Post Next Post