सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- राजनगर सेक्टर 5 स्थित सनातन धर्म मंदिर की महिला मंडली द्वारा सावन मास के उपलक्ष्य में मंगलवार को कीर्तन का आयोजन किया गया। कीर्तन में भगवान शिव के भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित विघ्नेश झा ने बताया कि मंदिर में सावन मास में भगवान भोलेनाथ का प्रत्येक दिन विशेष श्रृंगार किया जा रहा है। श्रृंगार के दौरान महिला मंडली कीर्तन करती रहती है। 

मंगलवार को भी कीर्तन किया गया जिसमें भगवान भोलेनाथ के भजनों पर भक्त खूब झूमे। उन्होंने बताया कि सावन मास में भगवान भोलेनाथ का श्रृंगार करने का भी बहुत महत्व है। इससे वे प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के सभी कष्टों को दूर कर उन पर अपनी कृपा की बारिश करते हैं। भगवान के विशेष श्रृंगार को देखने के लिए बडी संख्या में श्रद्धालु मंदिर आ रहे हैं।
Previous Post Next Post