रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद अनंत ने जुलाई माह से शुरू हुए रोटरी वर्ष की शुरुआत अपने दूसरे प्रोजेक्ट सरकारी स्कूल के बच्चों का निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण आर्य समाज मंदिर सेक्टर 5 रामलीला मैदान राज नगर गाजियाबाद से की। इसमें आर्य समाज स्कूल व प्राथमिक विद्यालय राजनगर के करीब 250 बच्चों ने हिस्सा लिया।यह प्रोजेक्ट हमारा पूरे वर्ष भर चलता रहेगा सभी सरकारी स्कूल के बच्चों का नेत्र प्रशिक्षण व चश्मा वितरण कार्यक्रम विभिन्न स्कूलो मे होता रहेगा।क्लब के प्रेजिडेंट अभिषेक जिंदल ने बताया कि हमारी यह मुहिम है कि कोई भी बच्चा चश्मे के अभाव में अपनी पढ़ाई से वंचित ना रहे, इस वर्ष कम से कम 5000 बच्चों का प्रशिक्षण शिविर लगाएंगे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष रो प्रियतोश गुप्ता ने इस सुंदर प्रोजेक्ट के लिए बधाई दी एवं भविष्य में लगातार इस प्रोजेक्ट को चालू रखने के लिए शुभकामनाएं दी इस प्रोजेक्ट में असिस्टेंट गवर्नर रो0 विवेक त्यागी रो0 पंकज जैन रो0 मनोज अग्रवाल,रो.मनिंदर बत्रा एवं विभिन्न क्लबो से अध्यक्ष,सचिव एवं सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।अनंत क्लब के सदस्यों व महिला सदस्यों ने बडी संख्या में उपस्थित होकर प्रोजेक्ट को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट चेयरमैन रो0 दिनेश मित्तल ने किया।
Previous Post Next Post