सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
आगरा :- उत्तर प्रदेश आशा बहू संघ जनपद शाखा आगरा की जिलाध्यक्ष पप्पी धनगर के नेतृत्व में जनपद की आशा एवं संगिनी कार्यकत्रियों को पिछले कई महीनों से प्रोत्साहन राशि को लेकर चल रही समस्याओं को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए पहुंची। समस्याओं में मुख्यमंत्री द्वारा बढ़ाए गए 1500 रुपए प्रति माह, टीवी, कुष्ठ रोग, सी एच ओ द्वारा ₹1000 प्रतिमाह मिलने वाला प्रोत्साहन एवं अन्य छोटे-छोटे मदों का जो पैसा है कई महीनों से लंबित है।
सीएमओ आगरा को बार-बार कहने के बावजूद कोई सुनवाई ना होने के कारण आज जिलाधिकारी के द्वारा आकर अपना पत्र एडीएम फाइनेंस फर्स्ट को दिया है। लेकिन चलते जिलाधिकारी ऑफिस में पहुंच गए। यूनियन की जिलाध्यक्ष ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता की। जिलाधिकारी ने पत्र में दी समस्याओं को निस्तारित कराने का पूर्ण आश्वासन दिया है। इस मौके पर संघ के मुख्य संरक्षक राजेश धनगर एवं मुकेश राजपूत, पंकज शर्मा,लज्जा देवी , मिथिलेश शर्मा, सुनीता देवी, सावित्री देवी, अनीता, पूनम, रजनी, सुमन, प्रेमवती, सुशीला सिंह, उषा सिकरवार,ममता, बीना, सरोज ,कमलेश आदि आशाएं मुख्य रूप से मौजूद रही।