◼️कांवड यात्रा को सकुशलपूर्वक सम्पन्न कराना हमारी प्राथमिकता है: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह



रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के द्वारा कांवड मेला श्रवण शिवरात्रि को भली भांति सुरक्षात्मक ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर निगम एवं सिविल डिफेंस की ओर से मेरठ तिराहे पर बनाये गये इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर उनके साथ डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल, नगर आयुक्त डॉ० नितिन गौड़, सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल तथा डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कावड यात्रा को सकुशलपूर्वक सम्पन्न कराना हमारी प्राथमिकता है। इस कंट्रोल रूम में सुरक्षा के दृश्टिकोण से 250 कैमरे लगाये गये हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल फोर्स तैनात की गयी है। नगर निगम द्वारा साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था तथा प्रकाश व्यवस्था को सुचारू रूप करने के लिए कहा। इस अवसर पर शासन प्रशासन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Previous Post Next Post