रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- जनपद की 4 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं 6 परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में अखिल भारतीय शिक्षा समागम शैक्षिक प्रदर्शनी व पुस्तक मेले का शैक्षिक भ्रमण किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में लगभग 500 बच्चों द्वारा किए गए इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान बच्चों को अत्यंत ज्ञानवर्धक रोचक एवं अविस्मरणीय अनुभव प्राप्त हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ अखिल भारतीय शिक्षा समागम का शुभारंभ हुआ। 

समागम में मुख्य रूप से नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन और उसके परिणाम स्वरूप परिवर्तनों पर चर्चा की गई बच्चों ने इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा लगाए गए निपुण उत्तर प्रदेश स्टाल का भी अवलोकन किया तथा निपुण भारत योजना से संबंधित विभिन्न संदर्शिकाओं सहित अन्य सहायक सामग्री को जिज्ञासा व तत्परता के साथ जाना। अन्य राज्यों में हो रहे शैक्षिक नवाचारो को भी बच्चों द्वारा अत्यंत रुचि पूर्ण ढंग से समझा गया। आज ही प्रारंभ हुए पुस्तक मेले का भ्रमण भी बच्चों को कराया गया।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि विदेश एवं संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी द्वारा बच्चों से खास बातचीत की गई। जिसमें उन्होंने बच्चों को शैक्षिक रूप से स्वयं को मजबूत बनाने के लिए कहा। उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि यदि समाज में परिवर्तन लाना है तो शिक्षा ही वह सशक्त माध्यम है जिसके द्वारा क्रांतिकारी परिवर्तन किए जा सकते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय सर्वेश कुमार, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा कुनाल मुद्गल, एसआरजी पूनम शर्मा ए आर पी पवन कौशिक ,अंजू सैनी समस्त कस्तूरबा वार्डन सविता त्यागी ,गीता इला भारद्वाज एवं विद्यालयों के शिक्षक बच्चों को समस्त जानकारी प्रदान करते हुए एवं अनुशासन बनाए रखने के लिए साथ साथ रहे।

कस्तूरबा रजापुर, मुरादनगर, मुकीमपुर एवं लोनी के साथ-साथ नगर क्षेत्र वह अन्य ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा भ्रमण का आनंद एवं लाभ उठाया गया।
शैक्षिक भ्रमण के साथ-साथ बेसिक शिक्षा विभाग के प्रत्येक विद्यालय मे प्रधानमंत्री की संबोधन का सजीव प्रसारण बच्चों को दिखाया गया।
Previous Post Next Post